चेन्नई, 14 फरवरी (भाषा) भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 329 रन बनाये। भारत ने सुबह छह विकेट पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया और जल्द ही अपने बाकी बचे चार विकेट गंवा दिये। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
read more: मेस्सी ने रिकार्ड मैच में दागे दो गोल, बार्सिलोना को दिलायी बड़ी जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये टिकटों की बुकिंग रविवार से शुरू होगी। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
read more: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की टिकटों की बुकिंग रविवार से
जीसीए अधिकारियों ने साथ ही कहा कि चार मैचों की श्रृंखला के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिये 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।इंग्लैंड की टीम इस स्टेडियम में भारत के खिलाफ दो टेस्ट (जिसमें एक दिन-रात्रि मैच शामिल) और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। स्टेडियम में एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।