India Squad for Champions Trophy: मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में एंट्री, सिराज-अय्यर का भी नाम लगभग तय, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान!
India Squad for Champions Trophy: मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में एंट्री, सिराज-अय्यर का भी नाम लगभग तय, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान!
India Squad for Champions Trophy 2025 / मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में एंट्री / Image Source: Instagram
नई दिल्ली: India Squad for Champions Trophy साल 2025 की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों में आगामी दिनों में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि आईसीसी पाकिस्तान के रवैय्ये को देखते हुए मेजबानी छीन सकती है। खौर ये बात मेजबानी की हुई, लेकिन दूसरी ओर कई देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कुछ देशों ने तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि भारत ने अभी तक प्रतियोगिता के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की है।
India Squad for Champions Trophy दूसरी ओर ये माना जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में कई बड़े बदलाव कर सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक्सपर्ट्स और फैंस ने अपनी प्लेइंग एलेवेन बनाना भी शुरू कर दिया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम में शमी और सिराज की वापसी हो सकती है। वहीं, रोहित शर्मा इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे।
खेल जगत की खबरें प्रकाशित करने वाली नामी वेबसाइट की मानें तो भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और वाइट बॉल में उनकी फॉर्म काफी अच्छी है इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी में वो ही टीम के कप्तान रहेंगे। वहीं, भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालेंगे। उन्होंने वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई थी। उसके बाद नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली को चुना है। विराट की हालिया फॉर्म ख़राब है लेकिन वनडे उनका पसंदीदा फॉर्मेट भी है और उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्होंने नंबर 3 पर कोहली को लिया है।
वहीं, लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के चलते मिडिल ऑर्डर भी भारतीय टीम की समस्या बनी हुई है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि मिडिल ऑर्डर को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को टीम में शामिल कर सकती है। देानों ही खिलाड़ियों ने विश्वकप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में ये माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही फिनिशर के रोल के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को चुना है। दोनों इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है और वो बल्ले के साथ गेंद से भी अहम भूमिका निभा सकते है।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहममद शमी

Facebook



