कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम के लिए खेल रोको जाने तक दक्षिण अफ्रीका के 154 रन तक आठ विकेट चटका लिये।
पारी की 52वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर कॉर्बिन बॉश के पगबाधा होते ही अंपायरों ने चाय के विश्राम की घोषणा कर दी। ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत ने दिन के दूसरे सत्र में पांच विकेट चटकाये।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिये।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 31 रन का योगदान दिया।
भाषा आनन्द
आनन्द