भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच का स्कोर

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 08:40 PM IST

मोहाली, 11 जनवरी (भाषा) भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को यहां खेले गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

अफगानिस्तान :

रहमनुल्लाह गुरबाज स्ट जितेश बो पटेल 23

इब्राहिम जदरान का रोहित बो दूबे 25

अजमतुल्लाह ओमरजई बो मुकेश कुमार 29

रहमत शाह बो पटेल 03

मोहम्मद नबी का रिंकू सिंह बो मुकेश कुमार 42

नजीबुल्लाह जदरान नाबाद 19

करीम जनत नाबाद 09

अतिरिक्त : 08

कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन

विकेट पतन : 1-50, 2-50, 3-57, 4-125, 5-130

गेंदबाजी :

अर्शदीप सिंह 4-1-28-0

मुकेश कुमार 4-0-33-2

अक्षर पटेल 4-0-23-2

वाशिंगटन सुंदर 3-0-27-0

शिवम दूबे 2-0-9-1

रवि बिश्नोई 3-0-35-0

जारी भाषा नमिता

नमिता