Ind W vs Aus W, 3rd T20 : बुधवार को खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच, प्लेइंग-11 में इस प्लेयर को मिल सकता है मौका, जानें कहां देख सकते है मैच
india vs australia women's cricket match :टीम इंडिया ने सुपर ओवर में ये जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
india vs australia women's cricket match
india vs australia women’s cricket match : नई दिल्ली। सीरीज 1-1 से बराबरी पर होने के कारण भारत बुधवार को होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त लेने का लक्ष्य रखेगा। भारत पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच नौ विकेट से हार गया था, लेकिन सुपर ओवर में जीत के साथ दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए रोमांचक अंदाज में वापसी की। दूसरे टी20 में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और सुपरओवर में नतीजा आया। भारत की महिला टीम ने सुपरओवर में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को हरा दिया है।
india vs australia women’s cricket match : टीम इंडिया ने सुपर ओवर में ये जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज एक विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने भी स्मृति मांधना (79) और ऋचा घोष (नाबाद 26) की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन ही बनाए। ये ऑस्ट्रेलिया की इस साल की पहली टी20 हार है।
read more : CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट? अधिकारी ने दिया लेटेस्ट अपडेट
india vs australia women’s cricket match : भारत ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कोशिश के बाद भी ये सुपर ओवर में ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में 16 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 54 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। उनके अलावा ताहिला मैक्ग्रा ने 51 गेंदों का सामना कर नाबाद 70 रनों का योगदान दिया। मूनी ने 13 चौके मारे। वहीं ताहिला ने 10 चौके और एक छक्का मारा।
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार – india vs australia women’s cricket match
यह 2022 में टी20 में वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। कप्तान एलिसा हीली 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी कर डाली। मूनी ने 54 गेंदों पर 82 रन की अपनी पारी में 13 चौके लगाए। वहीं, मैकग्रा ने 51 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। वहीं अब अगला मैच 14 दिसंबर यानि की बुधवार को खेला जाएगा। India Women vs Australia Women 3rd T20I को Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप मैच को लाइव देख सकते हैं
read more : ‘हर रेल यात्री को टिकट में 53 प्रतिशत की छूट’ रेल मंत्री ने सदन में कही ये बात
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि शर्वाणी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

Facebook



