CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट? अधिकारी ने दिया लेटेस्ट अपडेट

सीबीएसई क्लास 10, 12 की डेटशीट जारी कर दी गई है, सीबीएसई ने बयान जारी करते हुए इसकी सच्चाई बताई है! CBSE 10th 12th Exam Date 2023

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 03:06 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 03:07 PM IST

नई दिल्ली: CBSE 10th 12th Exam Date 2023 आज का समय सोशल मीडिया का है। कोरोना संक्रमण के दौर ने लोगों को सोशल मीडिया से और अधिक फ्रेंडली बना दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे मैसेज आते हैं जो लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई क्लास 10, 12 की डेटशीट जारी कर दी गई है। इस दावे पर सीबीएसई ने बयान जारी करते हुए इसकी सच्चाई बताई है।

Read More: OLD Pension Scheme: मोदी सरकार फिर से बहाल करेगी पु​रानी पेंशन योजना? वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने सदन में किया ये जवाब

CBSE 10th 12th Exam Date 2023 सीबीएसई ने क्लियर किया है कि सोशल मीडिया पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के फाइलन एग्जाम की फर्जी डेट शीट वायरल की जा रही हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने आगे कहा कि ओरिजिनल डेट शीट जल्द ही जारी की जाएंगी। सीबीएसई कक्षा 10, 12 के फाइनल एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होने वाले हैं, स्टूडेंट्स को थ्योरी एग्जाम की तारीखों की डिटेल जानकारी का इंतजार है।

Read More: दूल्हे का चेहरा देखते ही बौखलाई दुल्हन, स्टेज में ही काटा बवाल, कहा- इससे शादी करके हमें कुछ सुख नहीं मिलेगा

सीबीएसई ने सभी सब्जेक्ट के लिए मार्किंग स्कीम के साथ सब्जेक्ट वाइज सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के सैंपल पेपर जारी किए हैं। सीबीएसई की 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी एग्जामिनर द्वारा आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं की प्रक्टिकल परीक्षाएं इंटरनल परीक्षकों द्वारा आयोजित की जाएंगी।

Read More: रविंद्र जडेजा क्रिकेट से सन्यास लेकर करेंगे राजनीतिक पारी की शुरुआत? खुद ट्वीट कर बताया क्या है असल बात

बता दें कि कक्षा 10, 12 की डेटशीट जारी होने पर सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर भी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी। एडमिट कार्ड तय समय में जारी किया जाएगा। बोर्ड देश और विदेश के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर 1 जनवरी, 2023 से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा।

Read More: India China Border Dispute Map Tawang : तवांग में चीनी और भारतीय सेना के बीच क्या हुआ…कितने सैनिक घायल हुए? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दिया जवाब

पिछले ट्रेंड के मुताबिक, बोर्ड इस महीने क्लास 10, 12 की डेट शीट जारी कर सकता है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 केवल एक बार आयोजित की जाएगी, न कि पिछले साल की तरह दो बार COVID19 के कारण। परीक्षा की तारीखें, डेटशीट, प्रैक्टिकल एग्जाम, एडमिट कार्ड और अन्य डिटेल के लेटेस्ट अपडेट यहां देख सकते हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक