‘हर रेल यात्री को टिकट में 53 प्रतिशत की छूट’ रेल मंत्री ने सदन में कही ये बात

सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट में दी जाने वाली छूट का मुद्दा गूंजा, जिस पर रेलवे मंत्री ने जवाब दिया! IRCTC Train Ticket Offers

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 03:29 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 03:29 PM IST

Indian Railways New Rule Rail passengers will be able to travel without ticket

नई दिल्ली: IRCTC Train Ticket Offers संसद का शीत सत्र लगातार जारी है। शीत सत्र के दौरान सदन में कई मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। रोजाना नए मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने होते हैं। वहीं, बीते बुधवार को सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट में दी जाने वाली छूट का मुद्दा गूंजा, जिस पर रेलवे मंत्री ने जवाब दिया।

Read More: OLD Pension Scheme: मोदी सरकार फिर से बहाल करेगी पु​रानी पेंशन योजना? वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने सदन में किया ये जवाब

IRCTC Train Ticket Offers लोकसभा (Loksabha) में रेलमंत्री से सवाल पूछा गया कि रेलवे कंसेशन (Railway Concesion) के अभाव में 63 लाख सीनियर सिटीजंस ने रेल सफर करना बंद कर दिया तो क्या रेलवे सीनियर सिटीजंस को फिर से रेल किराये पर कंसेशन देने के संसद की स्थाई समिति ( Parliament Standing Committee) के सुझाव को मानेगी?

Read More: CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट? अधिकारी ने दिया लेटेस्ट अपडेट

इस सवाल के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ( Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। यानि हर रेल यात्री को रेलवे ने किराये पर औसतन 53 फीसदी की छूट प्रदान की है। रेल मंत्री ने ये माना कि रेलवे से जुड़ी संसद की स्थाई समिति ने स्लीपर और 3एसी क्लास में सीनियर सिटीजन को रेल टिकट पर कंसेशन देने का सुझाव दिया है।

Read More: दूल्हे का चेहरा देखते ही बौखलाई दुल्हन, स्टेज में ही काटा बवाल, कहा- इससे शादी करके हमें कुछ सुख नहीं मिलेगा

रेल मंत्री ने सदन को बताया कि भारतीय रेल, गरीब रथ, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, गतिमान, तेजस, हमसफर के अलावा मेल-एक्सप्रेस और सामान्य पैसेंजर ट्रेनें चलाता है, जिसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास के साथ रिजर्व और अनरिजर्न कैटगरी के सेकेंड क्लास में पैसेंजर्स के लिए अलग अलग फेयर स्ट्रक्चर है। सीनियर सिटीजन अपने सुविधा अनुसार उसमें सफर कर सकते हैं।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक