भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहले टी20 का स्कोर

भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहले टी20 का स्कोर

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 08:48 PM IST

नॉटिंघम, 28 जून (भाषा) भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच शनिवार को यहां पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत :

शेफाली वर्मा का एक्लेस्टोन बो आर्लोट 20

स्मृति मंधाना का नैट साइवर ब्रंट बो एक्लेस्टोन 112

हरलीन देओल का आर्लोट बो बेल 43

रिचा घोष का डंकले बो बेल 12

जेमिमा रोड्रिग्स का नैट साइवर ब्रंट बो बेल 00

अमनजोत कौर नाबाद 03

दीप्ति शर्मा नाबाद 07

अतिरिक्त : 13

कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 210 रन

विकेट पतन : 1-77, 2-171, 3-186, 4-190, 5-202

गेंदबाजी :

लॉरेन बेल 4-0-27-3

एम आर्लोट 4-0-38-1

लॉरेन फाइलर 4-0-35-0

लिन्से स्मिथ 3-0-41-0

सोफी एक्लेस्टोन 3-0-43-1

एलिस कैप्से 2-0-21-0

जारी भाषा नमिता

नमिता