भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर

Ads

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 08:55 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 08:55 PM IST

रायपुर, 23 जनवरी (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को यहां खेले गये दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

न्यूजीलैंड पारी:

डेवोन कोन्वे का पंड्या बो राणा 19

टिम सिफर्ट का इशान बो चक्रवर्ती 24

रचिन रविंद्र का अर्शदीप बो कुलदीप 44

ग्लेन फिलिप्स का पंड्या बो कुलदीप 19

डेरिल मिचेल का पंड्या बो दुबे 18

मार्क चैपमैन का अभिषेक बो पंड्या 10

मिचेल सैंटनर नाबाद 47

जैक फोक्स नाबाद 15

अतिरिक्त: 12

कुल योग: 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन

विकेट पतन: 1-43, 2-43, 3-98, 4-125त्र 5-129, 6-161

गेंदबाजी:

अर्शदीप 4-0-53-

पंड्या 3-0-25-1

राणा 3-1-35-1

चक्रवर्ती 4-0-35-1

कुलदीप 4-0-35-2

अभिषेक 1-0-12-0

दुबे 1-0-7-1

जारी भाषा आनन्द

आनन्द