लय में लौटे कुलदीप लेकिन सैंटनर, रवींद्र की आतिशी पारी से न्यूजीलैंड ने दिया 209 रन का लक्ष्य

Ads

लय में लौटे कुलदीप लेकिन सैंटनर, रवींद्र की आतिशी पारी से न्यूजीलैंड ने दिया 209 रन का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 09:19 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 09:19 PM IST

रायपुर, 23 जनवरी (भाषा) कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में दो अहम विकेट लेकर शानदार वापसी की, जिससे भारत ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में  बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 208 रन पर रोक दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (44 रन, 26 गेंद) और कप्तान मिचेल सैंटनर (नाबाद 47 रन, 27 गेंद) ने अलग-अलग चरणों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओस की संभावना को देखते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चोटिल अक्षर पटेल और आराम दिए गए जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।

 डेवोन कॉन्वे (19 रन, नौ गेंद) और टिम सिफर्ट (24 रन, 13 गेंद) ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन दोनों बल्लेबाज टीम के 43 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

कोन्वे ने पहले ओवर में ही आउटस्विंगर से छकाए जाने के बावजूद अर्शदीप सिंह पर आक्रामक रुख अपनाया और तीन शानदार चौके व बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से एक छक्का लगाकर 18 रन बटोरे। इसके बाद सिफर्ट ने भी अर्शदीप के अगले ओवर में चार चौके जड़ते हुए 18 रन निकाल लिए।

चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हर्षित राणा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर कोन्वे को आउट किया।  यह सफेद गेंद की इस श्रृंखला में चौथी बार था जब राणा ने बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

इसके बाद रचिन रवींद्र (44 रन, 23 गेंद) ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह कुलदीप की फिरकी गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले कुलदीप ने खतरनाक ग्लेन फिलिप्स को गुगली पर छकाते हुए बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच करवाया था।

शुरुआती 10 ओवरों में तीन विकेट पर 111 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन भारत ने मैच में वापसी की।  शिवम दुबे ने 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अपनी धीमी गेंद पर फॉर्म में चल रहे डैरिल मिचेल को आउट कर दबाव बना दिया।

अंतिम पांच ओवरों में कप्तान सैंटनर ने मोर्चा संभालते हुए कुछ आकर्षक चौके और हार्दिक पंड्या पर एक सीधा छक्का जड़ा। जैक्स फोक्स ने आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका जड़ जिससे  टीम को अंतिम पांच ओवरों में 57 रन बटोरे।

भाषा आनन्द

आनन्द