IND vs NZ 4th T20I: चौथे T20 मैच में न्यूजीलैंड से हारा भारत, शिवम दुबे का 15 गेंद में अर्धशतक भी नहीं आया काम

India vs New Zealand 4th T20I Match Cricket : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए। भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई।

IND vs NZ 4th T20I: चौथे T20 मैच में न्यूजीलैंड से हारा भारत, शिवम दुबे का 15 गेंद में अर्धशतक भी नहीं आया काम

IND vs NZ 4th T20I, image source: IANS

Modified Date: January 28, 2026 / 11:03 pm IST
Published Date: January 28, 2026 10:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-न्यूजीलैंड चौथा T20
  • 165 रनों पर सिमटा भारत
  • न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता
  • 216 रनों का मिला था लक्ष्य
  • सीरीज में 3-1 से आगे है भारत

IND vs NZ 4th T20I: भारत को न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में बुधवार को 50 रनों से हरा दिया। ( India vs New Zealand 4th T20I Match) भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए। भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई।

विशाखापत्तम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में बुधवार को भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए। टिम सीफर्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। डेरिल मिचेल ने अंत में 216.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ( India vs New Zealand 4th T20I Match)  भारत के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।

भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर आउट

216 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई। शिवम दुबे ने 15 गेंद पर अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। ( India vs New Zealand 4th T20I Match)  संजू सैमसन का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लिए। भारतीय टीम सीरीज 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच रविवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा।

अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए

न्यूजीलैंड के लिए टिम सीफर्ट ने 36 गेंद पर 62 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 23 गेंद पर 44 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 18 गेंद पर 39 रन बनाए। ( India vs New Zealand 4th T20I Match)  ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 11 और जाकारी फाउल्क्स ने 13 रन बनाए। मार्क चैपमैन 9 रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए।

शिवम दुबे ने 23 गेंद पर 7 छक्के की मदद से 65 रन बनाए

भारत के लिए शिवम दुबे ने 23 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 30 गेंद पर 39 रन बनाए।( India vs New Zealand 4th T20I Match)  संजू सैमसन ने 15 गेंद पर 24 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने नाबाद 10 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 8 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 2 रन बनाए। कुलदीप यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा खाता नहीं खोल पाए। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लिए। ईश सोढ़ी और जैकब डफी ने 2-2 विकेट लिए। मैट हेनरी और जाकारी फाउल्क्स ने 1-1 विकेट लिए।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com