इंडिया Vs न्यूजीलैंड : भारत को लगा दूसरा झटका, आखिरी गेंद पर धवन हुए बोल्ड
इंडिया Vs न्यूजीलैंड : भारत को लगा दूसरा झटका, आखिरी गेंद पर धवन हुए बोल्ड : India Vs New Zealand: India got second blow, Dhawan was bowled on the last ball
नई दिल्ली । भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। यह सीरीज का आखिरी मुकाबला है, टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर धवन बोल्ड हो गए. धवन 45 गेंदों पर महज 28 न ही बना पाए. भारतीय कप्तान ने अपनी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया।
यह भी पढ़े : इंडिया Vs न्यूजीलैंड : भारत को लगा दूसरा झटका, आखिरी गेंद पर धवन हुए बोल्ड

Facebook



