भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल : फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को बिना विकेट गवाएं बनाने होंगे इतने रन !

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल : फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को बिना विकेट गवाएं बनाने होंगे इतने रन !

  •  
  • Publish Date - July 10, 2019 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

कल बारिश की खलल के बाद भारत-न्यूजीलैंड का मैच पूरा नहीं हो सका था, जिसके चलते आज यानी बुधवार एकबार फिर से मैच होगा। बाऱिश की संभावनाओं के चलते ICC ने सेमीफाइनल में होने वाले मैचों के लिए रिजर्व डे रखे थे।

लेकिन अब सवाल ये है कि अगर आज भी बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो परिणाम कैसे निकलेगा। पहले आपको बता दें कि अगर रिजर्व डे पर मैच सही समय पर शुरु होता है तो न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 211 रन पर अपनी पारी आगे जारी रखेगी। लेकिन,  बारिश फिर से बाधा बनती है तो मैच रोक दिया जाएगा और टीम इंडिया को डकवर्थ लुइस के तहत इस तरह लक्ष्य दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें —क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: रिजर्व डे में हुई बारिश तो इंडिया को मिलेगा इतना बड़ा टारगेट

  • 46 ओवर का मैच हुआ तो भारत को 237 रन का लक्ष्य मिलेगा

  • 40 ओवर का मैच हुआ तो भारत को 223 रन बनाने होंगे

  • 35 ओवर का मैच हुआ तो टीम इंडिया को जीत के लिए 209 रन बनाने होंगे

  • मैच 30 ओवर का होता है तो इंडिया को 192 रन बनाने होंगे

  • 25 ओवर के मैच में भारत को 172 रन का लक्ष्य दिया जाएगा

  • 20 ओवर का खेल हुआ तो फिर टीम इंडिया को बनाने होंगे 148 रन

ये भी पढ़ें —एमपी बजट 2019, तीन नए महाविद्यालय खुलेंगे, शिक्षकों के खाली पद जल्द भरे जाएंगे.. देखिए

एक समीकरण ये भी बन रहा है कि अगर टीम इंडिया 237 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है, और 62 रन बनाकार कोई भी विकेट नहीं खोती, लेकिन बीच में बारिश की दखल के चलते मैच आगे नहीं बढ़ता तो टीम इंडिया को विजयी घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें —मध्यप्रदेश बजट : सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि दोगुना, कृषकों के लिए कृषक बंधु, मजदूरों के लिए नया सवेरा योजना…देखिए