India vs Pakistan Asia Cup/Image Source: IBC24
India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होगा जिसे क्रिकेट प्रेमियों ने लेकर खासा उत्साह बना रखा है। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी अहम राय दी है जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। वसीम अकरम ने कहा है कि इस बार भी भारत-पाकिस्तान मैच मनोरंजक रहेगा और टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार होगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के खिलाड़ी और दर्शक अपनी सीमाओं में रहकर इस मुकाबले का आनंद लेंगे।
Read More : लिफ्ट में कहा ‘I Love You’, डिलीवरी बॉय से हुआ अमेरिकन टीचर को प्यार, अब वायरल हो रही है ये रियल लव स्टोरी
India vs Pakistan Asia Cup: अकरम ने कहा की अगर भारतीय फैंस देशभक्त हैं और अपनी टीम की जीत चाहते हैं तो वही बात पाकिस्तान पर भी लागू होती है। टीम इंडिया की हालिया फॉर्म बेहतरीन रही है और वह जीत के लिए मजबूत दावेदार है। अंत में जो टीम दबाव को बेहतर झेल पाएगी वही विजेता होगी। हालांकि पूरे भारत में इस मांग को लेकर आवाज उठी है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए, लेकिन वसीम अकरम ने इस विवाद से अलग अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद केवल इस दिग्गज मुकाबले के जरिए अच्छा मनोरंजन पेश करना है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान इस बार कुल तीन बार आमने-सामने आ सकते हैं। पहला मुकाबला 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में होगा उसके बाद सुपर-4 स्टेज और संभावित फाइनल में भी दोनों टीमों की टक्कर हो सकती है।
India vs Pakistan Asia Cup: वसीम अकरम ने भविष्य में भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की भी इच्छा जाहिर की है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि भारत सरकार की नई नीति के चलते फिलहाल ऐसी द्विपक्षीय सीरीज खेलना संभव नहीं है। नई नीति के अनुसार भारत पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। इतना ही नहीं, एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 18 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें से टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं, पाकिस्तान ने 6 और दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।