India vs England 5th Test
India won the 4th test match : रांची। भारत ने एक बार फिर अंग्रेजों के को पछाड़ के रख दिया है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेक्स मैच रांची में खेला जा रहा था जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। 192 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन चाय से पहले हासिल कर लिया। शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। टेस्ट सीरीज पांचवां एवं आखिरी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
India won the 4th test match : शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने शोएब बशीर की गेंद पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी भी की। बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी। यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिली थी। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए अपेक्षाकृत आसान टारगेट मिला।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।