क्या नसीम फिट होते तो भारत हार जाता मैच? इस सवाल पर रविंद्र जडेजा ने दिया ऐसा जवाब कि….

Ravindra Jadeja funny answer on naseem : एशिया कप 2022 का शानदार आगाज हो गया है। भारत ने रविवार को खेले गए पहले मैच में अपने चीर

क्या नसीम फिट होते तो भारत हार जाता मैच? इस सवाल पर रविंद्र जडेजा ने दिया ऐसा जवाब कि….
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 31, 2022 1:29 pm IST

नई दिल्ली: Ravindra Jadeja funny answer on naseem : एशिया कप 2022 का शानदार आगाज हो गया है। भारत ने रविवार को खेले गए पहले मैच में अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। इस मैच के हीरो हार्दिक पांड्या रहे। इस मैच के अंत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह मैदान पर ऐंठन से जूझते दिखाई दिए। ऐसे में कई फैंस सोचते हैं कि क्या अगर नसीम पूरी तरह से फिट होते तो शायद यह मैच पाकिस्तान जीत जाता। इस मामले में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा ने खुलकर जवाब दिया है।

यह भी पढ़े : Filmfare Awards: कृति सेनन बनी बेस्ट एक्ट्रेस तो रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, शेरशाह को बेस्ट फिल्म का खिताब…देखें पूरी लिस्ट 

नसीम ने डेब्यू मैच में ही लिए दो विकेट

Ravindra Jadeja funny answer on naseem : दरअसल, डेब्यू करते हुए नसीम शाह ने भारत के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। नसीम ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन खेल के अंत में वो ऐंठन से जूझते दिखाई दे रहे थे। हालांकि, नसीम ने अपना 4 ओवर का कोटा पूरा कर लिया था। जब रवींद्र जडेजा से इस बारे में पूछा गया कि अगर नसीम फिट होते तो क्या पाकिस्तान जीत जाता?

 ⁠

यह भी पढ़े : ADPO Exam 2022 : इंतज़ार हुआ खत्म, ADPO परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल… 

भारतीय टीम को जितने से नहीं रोक पाते नसीम

Ravindra Jadeja funny answer on naseem : इसपर जडेजा ने कहा, “अगर नसीम पूरी तरह से फिट भी होते तो भारतीय टीम को जीतने से नहीं रोक सकते थे। ऐसा नहीं है कि नसीम शाह फिट होते तो हम हार जाते। टी20 में कोई भी गेंदबाज हो, अंत के ओवरों में उनपर दबाव होता ही है और हम 18वें और 19वें ओवर में ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहे थे ताकि 20वें ओवर में कम रन बचें।” रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कर रहे नसीम शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा, “नसीम को खेलना आसान नहीं था उन्हें पता है कि किस बल्लेबाज के खिलाफ किस लाइन, लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।”

यह भी पढ़े : Male Pregnancy Photoshoot : गर्भवती पत्नी के किया फोटोशूट से इंकार, पति ने खिंचवाई ऐसी तस्वीरें, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

खिलाड़ी दबाव में होते है ऐंठन का शिकार

Ravindra Jadeja funny answer on naseem : बता दें कि यूएई में गर्म परिस्थितियों को नसीम की ऐंठन का कारण माना जा रहा है, लेकिन जडेजा ने कहा कि जब खिलाड़ी दबाव में होते है तो इस तरह के ऐंठन का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति हर टीम के लिए एक जैसी होती है। ऐसा नहीं है कि हमारी टीम के लिए अच्छी और दूसरी की लिए बुरी यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह अपने आप को कैसे तैयार रखें। पाकिस्तान की भिड़त अब 2 सितंबर को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में हॉन्ग कॉन्ग से होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.