भारतीय तीरंदाजी टीम का सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव, ट्रेनिंग बहाल

भारतीय तीरंदाजी टीम का सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव, ट्रेनिंग बहाल

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

पुणे, तीन नवंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को बताया कि सेना खेल संस्थान (एएसआई) में ट्रेनिंग कर रही भारतीय तीरंदाजी टीम के सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है लेकिन दो दिन के ब्रेक के बाद शिविर बहाल हो गया है।

साइ ने कहा कि नियमों के अनुसार वे राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण करा रहे हैं।

सहयोगी स्टाफ 30 अक्टूबर को संक्रमित पाया गया था और पुणे में एएसआई के परिसर के बाहर विशेष कोविड अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

कोविड संक्रमित मामले के बाद ट्रेनिंग शिविर को दो दिन तक निलंबित रखा गया लेकिन अब यह बहाल हो गया है।

साइ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शिविर में हिस्सा ले रहे सभी लोगों के साथ एहतियात बरती जा रही है। उन्हें पृथकवास में रखा गया है और इन दो दिन में वे अपने कमरों में ही रहे। कोविड एहतियात और बुखार पर नजर रखने के बाद दो नवंबर से शिविर बहाल हो गया है।’’

साइ के अनुसार संक्रमित व्यक्ति सात अक्टूबर को शिविर से जुड़ने से पहले 14 दिन पृथकवास में रहा और नौ दिन उसने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया।

भाषा सुधीर

सुधीर