इंडियन एरोज ने आई लीग सत्र की पहली जीत दर्ज की

इंडियन एरोज ने आई लीग सत्र की पहली जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

कोलकाता, 14 फरवरी (भाषा) गुरपंतजीत सिंह के गोल की मदद से इंडियन एरोज ने रविवार को यहां कोलकाता के बड़े फुटबॉल क्लब मोहम्मडन एससी को 1-0 से हराकर आई लीग सत्र की पहली जीत हासिल की।

एआईएफएफ की डेवलेपमेंटल टीम ने शानदार डिफेंस और गोलकीपिंग का प्रदर्शन किया।

गुरपंतजीत के 26वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत इंडियन एरोज दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही।

मोहम्मडन एससी ने हमले जारी रखे, लेकिन टीम आखिरी मिनट तक कोई गोल नहीं कर सकी और हार गयी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द