भारतीय फुटबॉल टीम की नई उपलब्धि, अंकतालिका में हासिल की अपनी शीर्ष रैंकिंग, जानें किस नंबर पर पहुंची टीम

  •  
  • Publish Date - June 29, 2023 / 04:21 PM IST,
    Updated On - June 29, 2023 / 04:23 PM IST

Indian football team's 100th rank

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल की पुरुष टीम ने नया इतिहास रच दिया है। टीम ने विश्व फुटबॉल में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। (Indian football team’s 100th rank) फीफा की ओर से जारी हुई ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम ने 100वां रैंक हासिल किया है जो कि टीम कि अबतक के सर्वश्रेश्ठ रैंकिंग है।