नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) खिलाड़ियों की आंख और हाथ का तालमेल बेहतर करने के लिये हॉकी इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की मशहूर नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर शेरिले काल्डेर को अगले साल होने वाले एशियाई खेलों तक पुरूष हॉकी टीम के साथ काम करने के लिये नियुक्त किया है ।
आंख – हाथ और पैर तथा शरीर के तालमेल की विशेषज्ञ डॉक्टर काल्डेर गोल्फर अर्नी एल्स और मर्सीडीज एफवन ड्राइवर वाल्टेरी बोटास के साथ काम कर चुकी हैं ।
केपटाउन में जन्मी और ब्लोमफोंटेन में पली बढी काल्डेर ने दक्षिण अफ्रीका की रग्बी और क्रिकेट टीमों के साथ भी काम किया है ।
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने पीटीआई से कहा ,‘‘ हम स्ट्राइकरों और गोलकीपरों का शिविर लगायेंगे और दिसंबर में केपटाउन में डॉक्टर काल्डेर उनके साथ काम करेंगी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह हाथ और आंख का तालमेल बेहतर करने में विशेषज्ञ हैं । कोई भी फैसला लेने से पहले आपको गेंद को देखना है और दिमाग को ऐसे तैयार करना है जो तुरंत प्रतिक्रिया दे । गोलकीपरों के लिये तो यह बहुत जरूरी है ।’
कोच ने कहा ,‘‘ जिस तरह से क्रिकेटर हाथ से छूटते ही गेंद को देखकर पल भर में फैसला लेते हैं, हम भी उसी तरह से विश्व कप और एशियाई खेलों के लिये टीम को तैयार करने पर काम कर रहे हैं । दिसंबर से डॉक्टर काल्डेर विश्व कप और एशियाई खेलों तक हमारे साथ काम करेंगी । वह आनलाइन सत्र लेंगी जिन्हें खिलाड़ियों को पूरा करना होगा और जरूरत पड़ने पर वह टीम के साथ आफलाइन भी जुड़ेंगी ।’’
दक्षिण अफ्रीका के फुल्टोन के मार्गदर्शन में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता । अब उनकी नजरें अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप में पदक जीतने पर लगी हैं ।
फुल्टोन ने कहा ,‘‘ हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतना है । हम देखना चाहते हैं कि हम विश्व में कहां ठहरते हैं । इस समय रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं । हमें अगले छह महीने में कुछ सुधार करने होंगे ताकि विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी हो सकें ।’’
उन्होंने कहइा ,‘‘ विश्व कप जीतने के लिये अपने से ऊपर वाली छह टीमों और नीचे की सभी टीमों को हराना होगा । मुझे यकीन है कि अच्छी तैयारी करके हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता