भारतीय रेसवॉकर प्रियंका गोस्वामी ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

भारतीय रेसवॉकर प्रियंका गोस्वामी ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 03:47 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) भारत की रेसवॉकर प्रियंका गोस्वामी ने सत्र की पहली जीत दर्ज करते हुए इंसब्रुक में आस्ट्रियन रेसवॉकिंग चैम्पियनशिप में महिलाओं की दस किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया ।

गोस्वामी ने 47 मिनट और 54 सेकंड का समय निकाला । उनके नाम 20 किलोमीटर रेसवॉक में एक घंटे, 28.45 मिनट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है ।

दस किलोमीटर में उनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 45 मिनट और 47 सेकंड का है जो उन्होंने 2022 में बनाया था ।

गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल्स पर लिखा ,‘‘ एक मिनट के दंड के बावजूद मैने स्वर्ण जीता जो आसान नहीं था । बुखार और दंड के बाद यह मुश्किल था ।’’

वह मई में मेलबर्न में एथलेटिक्स् विक्टोरिया वॉकिंग चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रही थी ।

इंसब्रुक में पुरूषों की 35 किलोमीटर रेसवॉक में संदीप कुमार दूसरे और राम बाबू तीसरे स्थान पर रहे ।

भाषा मोना

मोना