भारतीय टीम वनडे श्रृंखला के लिये पुणे पहुंची

भारतीय टीम वनडे श्रृंखला के लिये पुणे पहुंची

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

पुणे, 21 मार्च (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिये यहां पहुंच गयी जिसका पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जायेगा।

इंग्लैंड के भारत दौरे की यह अंतिम श्रृंखला होगी। चेन्नई और अहमदाबाद में खेली गयी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3-1 से अपने नाम करने के बाद भारत ने शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 3-2 से जीती।

पता चला है कि कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शाम चार बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद से चार्टर्ड फ्लाइट से यहां पंहुची।

तीन वनडे मैच दर्शकों के बिना 23, 26 और 28 मार्च को गहुंजे में एमसीए स्टेडियम में खेले जायेंगे।

कोहली के अलावा भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द