भारतीय ट्रैप निशानेबाजों की फाइनल्स में प्रवेश की राह कठिन

भारतीय ट्रैप निशानेबाजों की फाइनल्स में प्रवेश की राह कठिन

भारतीय ट्रैप निशानेबाजों की फाइनल्स में प्रवेश की राह कठिन
Modified Date: May 3, 2023 / 07:05 pm IST
Published Date: May 3, 2023 7:05 pm IST

काहिरा, तीन मई ( भाषा ) भारत के शॉटगन निशानेबाज भवनीश मेंदीरत्ता, पृथ्वीराज टी और राजेश्वरी कुमारी आईएसएसएफ विश्व कप में ट्रैप क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन औसत प्रदर्शन ही कर सके जिससे फाइनल में प्रवेश की उनकी राह कठिन लग रही है।

पेरिस ओलंपिक कोटा जीतने वाले मेंदीरत्ता ने चार दौर में 94 स्कोर किया और वह 11वें स्थान पर हैं। पृथ्वीराज इतने ही स्कोर के साथ 13वें स्थान पर हैं जबकि राजेश्वरी महिला ट्रैप में 88 के स्कोर के बाद 55 निशानेबाजों में 14वें स्थान पर हैं।

मेंदीरत्ता ने 25 और 23 का स्कोर किया जबकि पृथ्वीराज का स्कोर 24 और 23 रहा । जोरावर संधू 91 स्कोर करके 36वें स्थान पर हैं ।

 ⁠

महिला ट्रैप में राजेश्वरी के अलावा प्रीति रजक 25वें और श्रेयसी सिंह 27वें स्थान पर हैं। पांचवां और आखिरी क्वालीफिकेशन दौर कल खेला जायेगा ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में