भारतीय अंडर 20 महिला फुटबॉल टीम ने पिंक लेडीज यूथ कप में जोर्डन को हराया

भारतीय अंडर 20 महिला फुटबॉल टीम ने पिंक लेडीज यूथ कप में जोर्डन को हराया

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 08:54 PM IST

मानवगाट (तुर्किये), 19 फरवरी (भाषा ) भारतीय अंडर 20 महिला फुटबॉल टीम ने पिंक लेडीज यूथ कप में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए जोर्डन को 2 . 1 से हरा दिया ।

जोर्डन के लिये जिनान सैद ने 35वें मिनट में गोल किया । लेकिन भारतीय टीम के लिये 63वें मिनट में लिंगडेइकिम और 77वें मिनट में पूजा ने गोल दागे ।

भारत को हांगकांग के खिलाफ 22 फरवरी को और रूस के खिलाफ 25 फरवरी को खेलना है ।

भाषा मोना

मोना