भारत की ज्ञानेश्वरी यादव आईडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में 49 किग्रा में पांचवें स्थान पर रहीं

भारत की ज्ञानेश्वरी यादव आईडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में 49 किग्रा में पांचवें स्थान पर रहीं

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 10:49 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 10:49 PM IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) पिछले साल राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की ज्ञानेश्वरी यादव शनिवार को बहरीन के मनामा में आईडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में 49 किग्रा वर्ग में पांचवें स्थान पर रहीं।

यादव ने स्नैच में 80 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 102 किग्रा वजन उठाकर कुल 182 किग्रा वजन उठाया।

वह लय हासिल करने के लिए संघर्ष करती रहीं। स्नैच में अपने पहले दो प्रयासों में विफल रहीं और अपने पहले दो प्रयासों में 99 किग्रा और 102 किग्रा सफलतापूर्वक उठाने के बाद क्लीन एंड जर्क में अपने अंतिम प्रयास में चूक गईं।

इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने अक्टूबर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुल 186 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।

भाषा नमिता पंत

पंत