हांगझोउ, 30 सितंबर (भाषा) एशियाई खेलों में शनिवार को भारत के पदक जीतने वाले खिलाड़ी और टीम इस प्रकार रहे।
क्रम खिलाड़ी/टीम स्पर्धा पदक
1. रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले टेनिस मिश्रित युगल स्वर्ण
2. अभय सिंह, सौरव घोषाल, महेश मंगावंकर और हरेंद्र पाल सिंह संधू स्क्वाश पुरूष टीम स्वर्ण
3. सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम रजत
4. कार्तिक कुमार 10,000 मीटर रेस स्पर्धा रजत
5. गुलवीर सिंह 10,000 मीटर रेस स्पर्धा कांस्य
भाषा
आनन्द आनन्द नमिता
नमिता