वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद

  •  
  • Publish Date - July 9, 2017 / 07:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है…टीम अब टी-20 सीरीजी खेलने के लिए मैदान में उतरेगी…भारतीय टीम टी-20 मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी…इन मैचों में भी टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के ही खेलने उतरेगी…जिस टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 3-1 से सीरीज जीती है, उसी टीम के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरेगी।

वहीं दूसरी तरफ कार्लोस ब्रैथवेट की अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम बड़ा बदलाव कर सकती है…हालांकि वेस्टइंडीज की टीम कमजोर है, लेकिन भारतीय टीम उसे हल्की टीम के रूप में लेने की भूल नहीं करेगी…क्योंकि इसी वजह से टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।