भारत के शशिकुमार, प्रजनेश की बेंगलुरू ओपन में विजयी शुरुआत

भारत के शशिकुमार, प्रजनेश की बेंगलुरू ओपन में विजयी शुरुआत

भारत के शशिकुमार, प्रजनेश की बेंगलुरू ओपन में विजयी शुरुआत
Modified Date: February 19, 2023 / 08:09 pm IST
Published Date: February 19, 2023 8:09 pm IST

बेंगलुरू, 19 फरवरी (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी मुकुंद शशिकुमार और प्रजनेश गुणेश्वरन ने रविवार को अपने अपने मैच जीतकर बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के अंतिम क्वालीफाइंग दौर में प्रवेश किया।

विश्व में 402वें नंबर के 26 वर्षीय शशिकुमार ने विश्व में 170वें नंबर के एंड्रयू पॉलसन को आसानी से 6-1, 6-4 से जबकि भारत के नंबर एक खिलाड़ी गुणेश्वरन ने जिम्बाब्वे के बेंजामिन लॉक को 7-5, 6-4 से हराया।

रामकुमार रामनाथन हालांकि जापान के यासुताका उचियामा से तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-3, 5-7, 3-6 से हार गए।

 ⁠

भारत के चार अन्य खिलाड़ियों सिद्धार्थ रावत, कृष त्यागी, दिग्विजयप्रताप सिंह और मनीष गणेश को भी हार का सामना करना पड़ा।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में