भारत के विदित गुजराती शतरंज विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में

भारत के विदित गुजराती शतरंज विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में

  •  
  • Publish Date - July 26, 2021 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

सोच्चि, 26 जुलाई ( भाषा ) भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती ने वासिफ दुरारबेली को 1.5 . 0.5 से हराकर फिडे शतरंज विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

गुजराती ने अजरबैजान के वासिफ को 38 चालों में हराया ।

अब गुजराती का सामना जान किर्जीस्टोफ डुडा ( पोलैंड ) और अलेक्जेंडर ग्रिसचुक ( रूस) के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

गुजराती विश्वनाथन आनंद के बाद अंतिम आठ में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं । आनंद ने 2000 और 2002 में खिताब जीता था ।

भाषा मोना

मोना