इंडोनेशिया ने एएफसी अंडर 20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के पहले मैच में भारत को ड्रॉ पर रोका

इंडोनेशिया ने एएफसी अंडर 20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के पहले मैच में भारत को ड्रॉ पर रोका

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 09:28 PM IST

यांगून, छह अगस्त (भाषा ) भारत को एएफसी अंडर 20 महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के ग्रुप डी के पहले मैच में इंडोनेशिया ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका ।

भारत को इस ड्रॉ से एक अंक मिला ।

मेजबान म्यांमार शीर्ष पर है जिसने तुर्कमेनिस्तान को 6 . 1 से हराया । अब भारत को शुक्रवार को दूसरे मैच में तुर्कमेनिस्तान से खेलना है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता