चोटिल नेमार ब्राजील के विश्व कप क्वालीफायर से बाहर

चोटिल नेमार ब्राजील के विश्व कप क्वालीफायर से बाहर

  •  
  • Publish Date - November 13, 2020 / 04:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

साओ पाउलो, 13 नवंबर (एपी) नेमार चोटिल होने के कारण ब्राजील के अगले सप्ताह उरूग्वे के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैच में नहीं खेल पाएंगे। पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से चैंपियन्स लीग मैच में खेलते हुए नेमार की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने गुरुवार को पुष्टि की कि नेमार मंगलवार को मोंटवीडियो में होने वाले दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाईंग मैच में नहीं खेल पाएंगे।

पेरिस सेंट जर्मेन के कोच थॉमस टचेल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नेमार का ब्राजील की तरफ से खेलना असंभव है क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं लेकिन ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि इस स्ट्राइकर को टीम से जुड़ना चाहिए।

नेमार चोट के कारण वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही बाहर हो गये थे।

एपी पंत

पंत