एशियाई युवा पैरा खेलों में भारतीय तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने दो स्वर्ण पदक जीते

एशियाई युवा पैरा खेलों में भारतीय तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने दो स्वर्ण पदक जीते

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 06:04 PM IST

दुबई, 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने यहां एशियाई युवा पैरा खेलों के पहले दिन 50 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

इंदौरी ने बेहतरीन खेल और अपने इरादे से पूल में दबदबा बनाया। इस प्रदर्शन से वह बुधवार को दो बार पोडियम पर शीर्ष पर रहे।

एशियाई युवा पैरा खेलों का उद्घाटन समारोह भी बुधवार को बड़े उत्साह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अलग-अलग एशियाई देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा पैरा खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर