दुबे, उथप्पा की पारियों से चेन्नई के चार विकेट पर 216 रन

दुबे, उथप्पा की पारियों से चेन्नई के चार विकेट पर 216 रन

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 09:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नवी मुंबई, 12 अप्रैल ( भाषा ) शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 216 रन बनाये ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है । इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे ।

उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना । उथप्पा ने अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाये जबकि दुबे ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े ।

दोनों ने लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी बनाया । गत चैम्पियन चेन्नई को लगातार चार हार के बाद एक जीत की सख्त जरूरत है ।

उथप्पा को जमने में समय लगा और पांचवें ओवर में उन्होंने अपना पहला चौका मोहम्मद सिराज को लगाया । इसके बाद अगले ओवर में आकाश दीप को छक्का जड़ा ।

उथप्पा और दुबे ने अगले ओवर में आकाश को एक एक चौका लगाया और दुबे ने लांग आन में ग्लेन मैक्सवेल को पहला छक्का लगाया ।

दोनों ने 11वें ओवर से हाथ खोलने शुरू किये और 15वें ओवर में चेन्नई को दो विकेट पर 133 रन तक ले गए । आखिरी पांच ओवर में 73 रन बने ।

दुबे ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की जमकर धुनाई करते हुए 13 रन निकाले । वहीं 13वें ओर में दोनों ने मैक्सवेल पर दबाव बनाकर 19 रन बनाये । उथप्पा ने 17वें ओवर में सिराज को दो छक्के और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया ।

दुबे ने अगले ओवर में आकाश दीप को दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में 24 रन बने ।

उथप्पा शतक से चूक गए और 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे । दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये ।

इससे पहले चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़ (17) और मोईन अली ( तीन ) के विकेट जल्दी गंवाये । रविंद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल सके ।

भाषा मोना

मोना

ताजा खबर