अंतर संस्थानिक टेबल टेनिस: फाइनल में शरत का सामना साथियान से

अंतर संस्थानिक टेबल टेनिस: फाइनल में शरत का सामना साथियान से

अंतर संस्थानिक टेबल टेनिस: फाइनल में शरत का सामना साथियान से
Modified Date: April 20, 2023 / 06:41 pm IST
Published Date: April 20, 2023 6:41 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) भारत के शीर्ष दो पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान पीएसपीबी अंतर संस्थानिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में भिड़ेंगे।

आईओसीएल के अनुभवी शरत ने सेमीफाइनल में प्रतिभावान युवा खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बेस्ट ऑफ सेवन फ्रेम का मुकाबला 4-1 (6-11 11-9 11-9 11-7 11-8) से जीता।

एक अन्य सेमीफाइनल में गत राष्ट्रीय चैंपियन ओएनजीसी के साथियान ने टीम के अपने साथी सौरभ साहा को आसानी से 4-0 (11-8, 11-8, 11-6, 11-8) से हराया।

 ⁠

महिला सेमीफाइनल में ओआईएल की यशस्विनी घोरपड़े ने ओएनजीसी की दिव्या देशपांडे को कड़े मुकाबले में 4-2 (11-4, 11-8, 3-11, 3-11, 11-6, 11-9) से हराया। वह फाइनल में आईओसीएल की टी रीत रिष्या से भिड़ेंगी जिन्होंने टीम की अपनी साथी जेनिफर वर्गीज को बेहद कड़े मुकाबले में 4-3 से शिकस्त दी।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में