भारोत्तोलन अध्यक्ष को हटाए जाने की खबर से आईओसी ‘चिंतित’

भारोत्तोलन अध्यक्ष को हटाए जाने की खबर से आईओसी ‘चिंतित’

भारोत्तोलन अध्यक्ष को हटाए जाने की खबर से आईओसी ‘चिंतित’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: October 14, 2020 2:30 pm IST

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 14 अक्टूबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को कहा कि वह भारोत्तोलन की स्थिति को लेकर ‘बेहद चिंतित’ है। आईओसी ने भारोत्तोलन की संचालन संस्था के अंतरिम अध्यक्ष को हटाए जाने की खबर पर यह टिप्पणी की।

आईओसी ‘इंसाइड द गेम्स’ वेबसाइट की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें कहा गया है कि बोर्ड ने एक बैठक के दौरान अंतरिम अध्यक्ष उरसुला गार्जा पपांद्रिया को हटा दिया जिसमें इस अमेरिकी ने हिस्सा नहीं लिया।

इस बैठक में उरसुला की जगह थाईलैंड के इंतारत योदबांगतोय ने ली जो वरिष्ठ उपाध्यक्ष है।

 ⁠

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

एपी सुधीर आनन्द आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में