आईओसी अध्यक्ष बाक सोल शांति पुरस्कार लेने के लिए नहीं जाएंगे

आईओसी अध्यक्ष बाक सोल शांति पुरस्कार लेने के लिए नहीं जाएंगे

  •  
  • Publish Date - October 24, 2020 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

सोल, 24 अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक कोरोना वायरस महामारी के कारण शांति पुरस्कार लेने दक्षिण कोरिया नहीं जाएंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

पिछले महीने बाक को सोल शांति पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया था और वह सोमवार को खुद पुरस्कार लेने के लिए जाने वाले थे।

अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को शनिवार को बताया कि समारोह की नयी योजना के मुताबिक वह इसमें ऑनलाइन तरीके से भाग लेंगे।

आईओसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘कोविड-19 के कारण स्विट्जरलैंड और यूरोप की बिगड़ती स्थिति ने यात्रा को और भी कठिन बना दिया है। आईओसी अध्यक्ष, आईओसी और ‘सोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन’ ने फैसला किया है कि सोमवार को पुरस्कार समारोह में उनकी आभासी (ऑनलाइन तरीके से) भागीदारी होगी।’’

बाक को दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में 2018 शीतकालीन ओलंपिक में अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया किया जा रहा है। उनके प्रयास से दोनों कोरियाई देशों के एथलीट एक साथ आये थे।

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना