IPL 2024
मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह पर इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को अपनी टीम में शामिल किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बयान के अनुसार वुड 50 लाख रुपए की कीमत पर मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे।
बयान के अनुसार,‘‘मुंबई इंडियंस ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चोटिल जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह ल्यूक वुड को अपनी टीम में शामिल किया है।’’ वुड ने इंग्लैंड की तरफ से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और दो वनडे खेले हैं। उनके नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आठ विकेट दर्ज हैं।