IPL 2025 Final News: ”आरसीबी फाइनल नहीं जीती तो अपने पति को तलाक दे दूंगी” IPL 2025 से पहले महिला ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2025 Final News: ''आरसीबी फाइनल नहीं जीती तो अपने पति को तलाक दे दूंगी'' IPL 2025 से पहले महिला ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2025 Final News: ”आरसीबी फाइनल नहीं जीती तो अपने पति को तलाक दे दूंगी” IPL 2025 से पहले महिला ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2025 Final News: ''आरसीबी फाइनल नहीं जीती तो अपने पति को तलाक दे दूंगी'' / Image Source: Viral Video

Modified Date: June 1, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: June 1, 2025 3:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • “RCB अगर इस बार फाइनल नहीं जीती तो अपने पति को तलाक दे दूंगी”
  • पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का रोमांचक मुकाबला
  • RCB 18 साल बाद फाइनल में, फैंस को पहली ट्रॉफी की उम्मीद

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का अपने अंतिम दौर पर है। आज पंजाब और मुंबई के बीच दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा, जो कि बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मैच में जो जीता वो फाइनल खेलेगा। दूसरी ओर 18 साल के इंतजार के बार बेंगलुरु फाइनल में पहुंच चुकी है। तो आज के मैच में जो भी जीतेगा उसका मुकाबला बेंगलुरु से होगा। बात करें मुंबई के प्रदर्शन की तो अहमदाबाद में पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है। जबकि यहां अहमदाबाद का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन आज के मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

Read More: Stock Market Outlook: RBI की पॉलिसी से आर्थिक आंकड़ों तक, इस हफ्ते बाजार पर किसका पड़ेगा ज्यादा असर? 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में एक महिला मैच के दौरान स्टैंड में नजर आ रही है। इस दौरान महिला ने अपने हाथ में एक बोर्ड रखा है जिसमें लिखा हुआ है कि ”आरसीबी अगर इस बार फाइनल नहीं जीती तो अपने पति को तलाक दे दूंगी।” महिला ने बोर्ड में अपना सोशल मीडिया अकाउंट @CHIRIYA_HO भी दिया हुआ है।

 ⁠

बता दें कि आरसीबी के फैन्स को 18 साल से इंतजार है कि उनकी टीम फाइनल जीतेगी, लेकिन अभी तब फैन्स को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। वहीं, इस बार आरसीबी फाइनल तक पहुंची है तो लोगों को उम्मीद है कि इस बार कप आरसीबी ही जीतेगी। अब देखना होगा कि फाइनल में किसकी जीत होती है।

अपने पहले खिताब की कवायद में लगी पंजाब किंग्स की टीम को IPL 2025 के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को यहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे निश्चित तौर पर उसका आत्मविश्वास डिग गया होगा। पंजाब किंग्स को अगर पहली बार चैंपियन बनना है तो उसे इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच सेमीफाइनल जैसा है।

Read More: Sheikh Hasina News Today: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को होगी फांसी? जानिए किन मामलों को लेकर कसा जा रहा शिकंजा

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में खिताब की प्रबल दावेदार गुजरात टाइटन्स को हराकर छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया। इस जीत से मुंबई का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ा होगा। आरसीबी और पंजाब किंग्स की तुलना में मुंबई इंडियंस की टीम नॉकआउट चरण में जीत दर्ज करने का अधिक अनुभव रखती है। उसके मुख्य कोच माहेला जयवर्धने के सामने चुनौती अपनी टीम को संगठित रखने की होगी। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने हालांकि अभी तक यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। पिछले सत्र में सबसे निचले पायदान पर रही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंजाब किंग्स में कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी के लिए चुनौती यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके खिलाड़ी पिछले मैच में मिली करारी हार को भूल जाएं और अपनी ऊर्जा को उन चुनौतियों से लड़ने में लगाएं जो विशेषकर गेंदबाजी विभाग में कुछ खिलाड़ियों के बाहर हो जाने से सामने आई हैं। इससे उसके मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर अतिरिक्त दबाव बन रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"