IPL 2025: इस तारीख से फिर शुरू हो सकता है आईपीएल, कोलकाता से बाहर फाइनल होने की संभावना…जानें पूरी खबर

IPL resume on 16 or 17 may: आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने लीग को फिर से शुरू करने की योजना पर रविवार को चर्चा की । बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड अब भी उपयुक्त कार्यक्रम बनाने पर काम कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 07:03 PM IST

IPL 2025 resume, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • टूर्नामेंट को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के प्रयास
  • प्ले ऑफ चरण के लिए स्थलों में कोई बदलाव नहीं
  • टूर्नामेंट 16 या 17 मई को लखनऊ में फिर से शुरू होगा : सूत्र

नयी दिल्ली: IPL 2025 resume भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 16 या 17 मई को फिर से शुरू हो सकती है और इसके फाइनल का आयोजन कोलकाता से बाहर किए जाने की संभावना है। शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा ने लीग को फिर से शुरू करने की उम्मीद जगा दी है जिसे नौ मई को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था।

आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने लीग को फिर से शुरू करने की योजना पर रविवार को चर्चा की । बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड अब भी उपयुक्त कार्यक्रम बनाने पर काम कर रहा है।

टूर्नामेंट को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के प्रयास

शुक्ला ने कहा, ‘‘अभी तक आईपीएल पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। बीसीसीआई अधिकारी समाधान पर काम कर रहे हैं। बीसीसीआई सचिव, आईपीएल अध्यक्ष फ्रेंचाइजी और सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं इसलिए बहुत जल्द हमें निर्णय के बारे में पता चल जाएगा। टूर्नामेंट को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

आईपीएल के एक सूत्र ने बताया कि लीग लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ में होने वाले मैच के साथ फिर से शुरू होगी – यह मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ मई को खेला जाना था।

READ MORE:  Jabalpur News: पाकिस्तान की कमर तोड़कर सीज़फायर का निर्णय सही-मंत्री राकेश सिंह

टूर्नामेंट 16 या 17 मई को लखनऊ में फिर से शुरू होगा

एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है। टूर्नामेंट 16 या 17 मई को लखनऊ में फिर से शुरू होगा। अंतिम कार्यक्रम कल (सोमवार) साझा किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अधिक संभावना है कि मैच चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे और दिल्ली तथा धर्मशाला को और मैचों की मेजबानी नहीं मिलेगी। इन स्थानों से सभी उपकरण पहले ही हटा दिए गए हैं।’’

सूत्र ने यह भी कहा कि क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर के लिए स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा जिसकी मेजबानी हैदराबाद को करनी थी लेकिन कोलकाता संभवत: एक जून को होने वाले फाइनल की मेजबानी से चूक सकता है क्योंकि उस दिन शहर में बारिश का पूर्वानुमान है।

प्ले ऑफ चरण के लिए स्थलों में कोई बदलाव नहीं

सूत्र ने कहा, ‘‘अभी तक प्ले ऑफ चरण के लिए स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ऐसा लगता है कि बारिश कोलकाता में होने वाले फाइनल को प्रभावित कर सकती है। उस स्थिति में फाइनल अहमदाबाद में खेला जा सकता है।’’

पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘‘अगले कुछ दिनों में हम लीग के शेष मैचों की मेजबानी करने वाली फ्रेंचाइजी, प्रसारकों, प्रायोजकों और राज्य संघों के साथ परामर्श शुरू करेंगे।’’

READ MORE:  Indore Credit: हमने इंदौर में अहिल्या माता द्वारा निर्मित बावड़ी का लोकार्पण किया- सीएम यादव

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय आईपीएल के महत्व को देखते हुए इसे फिर से शुरू करने के समय को अंतिम रूप देने से पहले भारत सरकार की मंजूरी लेना भी विवेकपूर्ण और आवश्यक होगा।’’

यह संभव है कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को बृहस्पतिवार को रद्द हुए मैच के लिए एक-एक अंक दिया जाए। पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे जब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण धर्मशाला में मैच रोकना पड़ा। खिलाड़ियों को बस से पंजाब के जालंधर ले जाया गया जहां से वे ट्रेन से दिल्ली पहुंचे।

अगर शेष 16 मैचों की मेजबानी के लिए केवल चार स्थलों को चुना जाता है तो दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को घरेलू मुकाबलों के आयोजन का मौका नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि टूर्नामेंट के बाकी मैच हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और लखनऊ तक सीमित रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं और चार प्ले ऑफ स्थान के लिए सात टीम दावेदार हैं।

गुजरात टाइटन्स अभी 16 अंक और 0.793 के बेहतर नेट रन रेट के साथ तालिका में सबसे आगे है। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 अंक, 0.482 नेट रन रेट), पंजाब किंग्स (15), मुंबई इंडियंस (14), दिल्ली कैपिटल्स (13), कोलकाता नाइट राइडर्स (11) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (10) का नंबर आता है।

read more: मंधाना की शतकीय पारी से श्रीलंका को 97 रन से रौंदकर भारत बना त्रिकोणीय श्रृंखला का चैंपियन

 

IPL 2025 कब फिर से शुरू होगा?

संभावना है कि IPL 2025 का फिर से आयोजन 16 या 17 मई से शुरू किया जाएगा। यह निर्णय भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद लिया गया है।

IPL को क्यों स्थगित किया गया था?

IPL को 9 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था।

IPL 2025 का पहला रीशेड्यूल मैच कौन सा होगा?

लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ में खेला जा सकता है — यह मैच पहले से 9 मई को निर्धारित था।

क्या IPL 2025 का फाइनल कोलकाता में होगा?

हालांकि पहले फाइनल को कोलकाता में आयोजित किया जाना था, अब फाइनल स्थल बदले जाने की संभावना है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।