आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को टीम मेंटोर नियुक्त किया

आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को टीम मेंटोर नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2021 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Lucknow franchise appoints Gautam Gambhir : नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले शनिवार को नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी का मेंटोर नियुक्त किया गया।

दिल्ली के सांसद गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।

गंभीर ने एक बयान में कहा, ‘‘डा (संजीव) गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिये शुक्रिया। ’’

गंभीर (40 वर्ष) भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा। ’’

इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है। इस फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द