Ishan Kishan New Hair Style
Ishan Kishan New Hair Style : नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना का मौका मिला। ईशान ने अपने करियर के दूसरे टेस्ट मे फिफ्टी जड़ दी। ईशान किशन का बल्ला टेस्ट में ही नहीं बल्कि वनड में भी गरजा उन्होंने तीनों मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।
Ishan Kishan New Hair Style : इसी बीच सोशल मीडिया पर विकेटकीपर बल्लेबाज की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें किशन अलग हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। उनका यह नया लुक फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसी वजह से फैंस ने सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया।
Ishan Kishan's new look….!!! pic.twitter.com/XQJpMDIobK
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2023
बांए हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी और शुभमन गिल की मजेदारी केमिस्ट्री देखने को मिलती रहती है। इन दोनों खिलाड़ियों नटखट अंदाज फैंस को खूब भाता है। लेकिन इस बार ईशान गिल की वजह से नहीं बल्कि अपने ऐयर स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने धोनी के स्टाइल की कॉपी करने की कोशिश की है। आपीएल में धोनी ने साइड के बाल छोटे कर ऊपर के बाल खड़े कर लिए थे। ईशान किशन का लुक धोनी के इस लुक से मिलता-जुलता है।