BCCI Will Take Action On Ishan Kishan
नई दिल्ली। 11 जनवरी से भारत अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसमें सबसे अधिक चर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर हुई, क्योंकि दोनों दिग्गजों ने करीब साल भार बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी की थी। लेकिन, इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है उनकी जगह टीम में बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया गया है। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस खिलाड़ी का नाम शामिल क्यों नहीं है।
किस वजह से बाहर हुए ईशान किशन
बता दें कि ईशान किशन ने कुछ दिन पहले नाम वापस लेने का अनुरोध किया था, ऐसी भी रिपोर्टें थीं कि वह टीम में थे तो लेकिन उनको मौके नहीं मिल रहे थे। इस कारण वह मानसिक तौर पर थकान महसूस कर रहे थे और उन्होंने छुट्टी मांगी थी। अब क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईशान किशन कौन बनेगा करोड़पति में बिना BCCI के परमिशन के स्मृति मंधाना संग गए थे, इस कारण उनको टीम से बाहर रखा गया है। वहीं, ईशान किशन के करीबी लोगों का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन खिलाड़ी को लगातार बेंच पर बैठाए जाने को लेकर हुई निराशा के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई है। दूसरी ओर, टीम इंडिया को लीड करने वाले ग्रुप का मानना है कि किशन ने अपने गैर-चयन को सही भावना से नहीं ले रहे थे।
ईशान किशन से नहीं हो पा रहा कोई संपर्क
रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कथित तौर पर किशन भारत में हैं। लेकिन, उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने क्रिकबज को सूचना दी है कि वे किशन से संपर्क करेंगे जल्द उनके चयन पर निर्णय लेंगे। ईशान की जगह अब टेस्ट और वनडे में विकेटकीपर केएल राहुल हैं। वहीं, टी20 में भी उनके ऊपर संजू और जितेश को मौका दिया जा रहा है। ईशान किशन कुछ समय पहले तक टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेयर थे, वो अब तक दो टेस्ट, 27 वनडे, 32 टी20ई मैच खेल चुके हैं। ईशान का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ रहा। वहीं, आखिरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में था।