Ishan Kishan: ‘मेरे साथ ही क्यों हो रहा है ऐसा’, जानें टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने क्यो कही ये बात

Ishan Kishan: 'मेरे साथ ही क्यों हो रहा है ऐसा', जानें टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने क्यो कही ये बात

Ishan Kishan: ‘मेरे साथ ही क्यों हो रहा है ऐसा’, जानें टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने क्यो कही ये बात

Ishan Kishan

Modified Date: July 8, 2024 / 09:45 am IST
Published Date: July 8, 2024 9:43 am IST

नई दिल्ली: Ishan Kishan टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ​ईशान किशन इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान ब्रेक ले लिया था। जिसके बाद से अभी तक वो बाहर चल रहे हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24: क्या आपने देखी आज की खास मुलाक़ात?.. एक ही मंच पर नजर आये CM साय और पूर्व CM भूपेश बघेल, आप भी देखें ये खास Video..

Ishan Kishan उसके बाद से उनकी टीम में जगह ना बन पा रही है। वही बीसीसीआई के बनाए गए नियमों को ना मनाने के लिए उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया था। ईशान को बीसीसीआई ने रणजी मैच खेलने को कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

 ⁠

Read More: Mohan Cabinet Expansion: आखिरकार हो ही गया मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार, रामनिवास रावत बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ 

‘मैं खेलना नहीं चाहता था’

अपने ब्रेक को लेकर बात करते हुए ईशान किशन ने कहा, ‘मैंने ब्रेक लिया था और मुझे लगता है कि ये नॉर्मल है। रूल है कि अगर आप टीम में वापसी करना चाहते हैं तो आप को घरेलू क्रिकेट में अच्छा करना होगा। मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना भी बहुत अलग था क्योंकि उसका कोई मतलब नहीं था। मैं तब खेलना ही नहीं चाहता था। इसी वजह से मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था। अगर मुझे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होता तो मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक क्यों लेता। ‘

Read More: Farooq Abdullah on Pakistan: ‘दोस्ती में रहेगा तो तरक्की करेगा, नहीं तो…’ कश्मीर के इस दिग्गज नेता ने पाकिस्तान को दे दी नसीहत 

मुझे थी काफी निराशा

ईशान किशन ने कहा की ये काफी निराशाजनक था और मेरे यह आसान नहीं था। बुरे समय में आप काफी कुछ झेलते है। मेरे दिमाग में अक्सर ये चलता रहता है की आखिरी ये सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है। वैसे में किसी भी चीज को लेकर दुखीं नही होता हूं। इशान ने आगे कहा की मैं अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा।

Read More: सावन से पहले इन राशि वालों का होने वाला है भाग्योदय, भगवान भोलेनाथ की कृपा से कारोबार में मिलेगी तरक्की

अभी तक ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 78 रन, वनडे में 933 रन और टी20 में 796 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।