Ishant Sharma wife pregnant
नई दिल्ली। Ishant Sharma wife pregnant भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा काफी समय से टीम के हिस्से में नहीं है। इस दौरान वे अपने परिवार में ज्यादा समय बिता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके फैंस ईशांत शर्मा और पत्नी प्रतिमा से जुड़ी हर बात जानना चाहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि ईशांत शर्मा की पत्नी ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमें वो अपने प्रेग्नेंट होने का खुलासा किया है। इस फोटो में ईशांत के साथ उनकी वाइफ प्रतिमा सिंह भी नजर आ रही है।
Ishant Sharma wife pregnant जानकारी के अनुसार, हाल ही में उनकी पत्नी का गोद भराई हुई है। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आकांक्षा सिंह ने प्रतिमा के साथ कोलैब किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरी डार्लिंग प्रतिमा सिंह और ईशांत शर्मा को बहुत-बहुत बधाई। आप दोनों को दिल से बधाई। मुझे यकीन है कि आप दोनों बहुत ही अच्छे पैरेंट्स बनेंगे।”
आपको बता दें कि इशांत शर्मा काफी समय पहले ही वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर हो गए थे, दूसरी ओर वो टेस्ट क्रिकेट लगातार खेल रहे थे, लेकिन फिर उन्हें अचानक टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया था। इशांत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के आखिरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और फिर उनकी भारतीय टीम में कभी वापसी नहीं हुई।