Sourav Ganguly On Virat-Rohit: विराट और रोहित के लिए आसान नहीं होगा 2027 का विश्वकप खेलना, जानें सौरव गांगुली ने क्यों कही ये बात 

Sourav Ganguly On Virat-Rohit: विराट और रोहित के लिए आसान नहीं होगा 2027 का विश्वकप खेलना, जानें सौरव गांगुली ने क्यों कही ये बात 

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 02:28 PM IST

Sourav Ganguly On Virat-Rohit | Image Source | Sourav Ganguly X Handle

HIGHLIGHTS
  • सौरव गांगुली ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है।
  • सौरव ने कहा कि, विराट और रोहित के लिए 2027 का वर्ल्ड कप खेलना आसान नहीं होगा।
  • सौरव ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि, वर्ल्ड कप तक कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जायेंगे।

कोलकाता: Sourav Ganguly On Virat-Rohit: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिये 2027 तक फिट रहकर भारत की वनडे विश्व कप टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। सौरव गांगुली ने कहा ,‘‘ हम सभी को समझना होगा कि हर किसी की तरह एक दिन खेल उनसे दूर हो जायेगा और वह खेल से दूर हो जायेंगे।’’ अगला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में 2027 में होगा तब कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जायेंगे। उस समय तक भारत को नौ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में 27 वनडे खेलने हैं यानी साल में बमुश्किल 15 मैच।

यह भी पढ़ें:  Korba Girl Kidnapping: 9 साल की बच्ची पर गन्दी नियत रखता था दरिंदा, अपहरण कर जंगल में ले जाकर करने वाला था हैवानियत फिर..

अपने खेल को बखूबी समझते हैं दोनों क्रिकेटर

Sourav Ganguly On Virat-Rohit: गांगुली ने कहा ,‘‘ साल में सिर्फ 15 मैच यह आसान नहीं होगा।’’ कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने के बाद वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी। अपने खेलने के दिनों में शानदार वनडे बल्लेबाज रहे गांगुली से जब पूछा गया कि वह रोहित और कोहली को क्या सलाह देना चाहेंगे, उन्होंने कहा ,‘‘मैं कोई सलाह नहीं दूंगा। मुझे लगता है कि वे अपने खेल को बखूबी समझते हैं। वे ही फैसला लेंगे।’’ गांगुली ने कहा कि कोहली जैसा खिलाड़ी मिलना आसान नहीं होगा हालांकि इन दोनों के दिग्गजों के संन्यास के बाद वह भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चिंतित नहीं हूं। विराट शानदार खिलाड़ी है। उसका विकल्प तलाशने में समय लगेगा, लेकिन मैं हैरान नहीं हूं।’’

यह भी पढ़ें:  Sitaare Zameen Par Box Office Collection: फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज होते ही मचाया बवाल, पहले दिन ही इतने करोड़ की कमाई कर तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड 

युवराज सिंह रहे ख़ास खिलाड़ी

Sourav Ganguly On Virat-Rohit: युवराज सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि वह विशेष खिलाड़ी था जो सफेद गेंद के प्रारूप में चमका लेकिन उसे पारंपरिक प्रारूप में अपना हुनर दिखाने के मौके नहीं मिले। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने युवराज को पहली बार नैरोबी में देखा और मैं समझ गया था कि वह खास है। उसने वनडे क्रिकेट में भारत के लिये जो किया, वह अविश्वसनीय है। वह 2007 टी20 विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द सीरिज ’, 2011 वनडे विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट ’ था। उन्होंने कहा ,‘‘ बदकिस्मती से उसे टेस्ट क्रिकेट में इतने मौके नहीं मिले। उसने 30 टेस्ट ही खेले । वह राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के बीच फंस गया लेकिन वह खास खिलाड़ी रहा है।’’

सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में क्या कहा?

सौरव गांगुली ने कहा कि 2027 तक फिट रहकर वनडे टीम में जगह बनाए रखना रोहित और विराट के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन उन्होंने दोनों को कोई सलाह नहीं दी क्योंकि वे अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं।

सौरव गांगुली ने युवराज सिंह को क्यों खास बताया?

सौरव गांगुली ने युवराज सिंह को एक खास खिलाड़ी बताया जिन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत को दो विश्व कप जिताए, हालांकि उन्हें टेस्ट में पर्याप्त मौके नहीं मिल सके।

सौरव गांगुली के अनुसार विराट कोहली का विकल्प मिल पाना कितना आसान है?

गांगुली का मानना है कि विराट कोहली जैसा खिलाड़ी आसानी से नहीं मिलेगा और उनका विकल्प ढूंढना मुश्किल होगा।

सौरव गांगुली किस पद पर रह चुके हैं?

सौरव गांगुली भारत के पूर्व कप्तान के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सौरव गांगुली ने 2027 विश्व कप को लेकर क्या संकेत दिए?

उन्होंने संकेत दिया कि उम्र और कम वनडे मैचों की संख्या के चलते 2027 विश्व कप में सीनियर खिलाड़ियों का टिके रहना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।