इस तरह के मैचों में शांतचित्त रहना कठिन है : केकेआर कप्तान श्रेयस

इस तरह के मैचों में शांतचित्त रहना कठिन है : केकेआर कप्तान श्रेयस

  •  
  • Publish Date - April 21, 2024 / 09:20 PM IST,
    Updated On - April 21, 2024 / 09:20 PM IST

कोलकाता, 21 अप्रैल ( भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक रन से मिली जीत जैसे करीबी मुकाबलों में शांतचित्त बने रहना कठिन होता है लेकिन टीम की जीत से उन्हें काफी इत्मीनान मिला ।

केकेआर ने छह विकेट पर 222 रन बनाये जिसके जवाब में आरसीबी मैच की आखिरी गेंद पर 221 रन पर आउट हो गई ।

श्रेयस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ इतने सारे जज्बात के बीच आप पूरी तरह से थक जाते हैं । शांतचित्त रहना कठिन होता है लेकिन मैं खुश हूं । हमें दो अंक मिले और यही मायने रखता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव का सामना करना बहुत कठिन होता है । मेरा मानना है कि हर किसी को जिम्मेदारी लेनी होती है ।’’

आंद्रे रसेल ने 20 गेंद में 27 रन बनाने के बाद तीन विकेट भी लिये ।

श्रेयस ने कहा ,‘‘ रसेल ने मैच का पासा हमारी तरफ पलट दिया । टीम में इस तरह के तेवरों की जरूरत है ।’’

आखिरी ओवर में कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क को तीन छक्के लगाकर आरसीबी को लगभग जीत दिला ही दी थी लेकिन श्रेयस ने स्टार्क का बचाव किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मजेदार खेल है । छह गेंद में 18 रन चाहिये हो तो गेंदबाज पर दबाव रहता है । एक छक्के से मैच की तस्वीर बदल जाती है । यह जरूरी था कि हम शांतचित्त रहे और बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करें ।’’

आरसीबी की यह लगातार छठी हार थी और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि बाकी के मैचों में वह जीत की कोशिश करते रहेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम जीत के लिये बेकरार थे । हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं थी । हमारे प्रशंसक जबर्दस्त हैं और हम उन्हें मुस्कुराने का मौका देना चाहते हैं । हम प्रयास करते रहेंगे ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द