जडेजा अब बेहतर बल्लेबाज बन गये हैं : बांगड़

जडेजा अब बेहतर बल्लेबाज बन गये हैं : बांगड़

जडेजा अब बेहतर बल्लेबाज बन गये हैं : बांगड़
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: April 25, 2021 4:21 pm IST

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाजी सलाहकार संजय बांगड़ ने रविवार को कहा कि रविंद्र जडेजा में एक बल्लेबाज के रूप में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने यहां इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आलराउंडर के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मैच का रुख पलटने वाला करार दिया।

जडेजा के नाबाद 62 रन के दम पर सीएसके ने चार विकेट पर 194 रन बनाये और फिर आरसीबी को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। जडेजा ने 13 रन देकर तीन और इमरान ताहिर ने 16 रन देकर दो विकेट लिये।

जडेजा ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 37 रन बनाये।

 ⁠

बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, जब से वह (जडेजा) नियमित रूप से टेस्ट प्रारूप में खेल रहा है तब उसे उसने काफी आत्मविश्वास हासिल किया है तथा वह यहां तक कि विदेशों में भी टीम में योगदान दे रहा है। अब वह बेहतर बल्लेबाज बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और हम सभी जानते हैं कि उसमें काफी क्षमता है और वह ऐसा बल्लेबाज है जो घरेलू स्तर पर तीन तिहरे शतक लगा चुका है। इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह भारतीय टीम और सीएसके की तरफ से अपना योगदान दे रहा है।’’

बांगड़ ने कहा, ‘‘आज उसने मैच का रुख पलटा और पूरा श्रेय सीएसके को जाता है। उसने खेल के हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। ’’

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में