हैदराबाद, 24 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के गोल्फर जमाल हुसैन ने बुधवार को यहां दूसरे दौर में आठ अंडर 62 के शानदार स्कोर से तेलंगाना गोलकोंडा मास्टर्स में अपनी बढ़त तीन शॉट की कर दी।
पहले दौर के बाद एक शॉट की बढ़त बनाने वाले जमाल (61-62) का कुल स्कोर 17 अंडर 123 है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक एक भी बोगी नहीं की है।
चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा (62-64) दूसरे दौर में 64 के स्कोर से कुल 14 अंडर 126 के स्कोर से लगातार दूसरे दिन दूसरे स्थान पर हैं।
चंडीगढ़ के अंगद चीमा (66-62) 12 अंडर 128 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें जमाल की तरह दूसरे दौर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता