टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी-20 विश्वकप से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी-20 विश्वकप से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ीः Jasprit Bumrah out of T20 World Cup with back stress fracture

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं जो कि अगले महीने होने वाली आईसीसी प्रतियोगिता से पहले टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।

Read more : प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन भुगतान मंचों के खातों में रखे 9.82 करोड़ रुपये जब्त किए

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ यह तय है कि बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है।’‘

Read more : ‘जातिगत राजनीति के जरिए फैलाई जा रही नफरत’, आखिर कांग्रेस विधायक ने क्यों कहा ऐसा, जानें यहां…

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच खेलने के लिए तिरुअनंतपुरम नहीं गए थे। रविंद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं।