मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे

मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मुंबई, छह मई ( भाषा ) मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को कहा कि उनके स्थानीय खिलाड़ी घर लौट गए हैं जबकि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और श्रीलंका के मुख्य कोच महेला जयवर्धने मालदीव के रास्ते जायेंगें

पांच बार की चैम्पियन टीम ने कई ट्वीट करके अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की यात्रा की जानकारी दी ।

टीम ने कहा ,‘‘ भारतीय खिलाड़ी अपने अपने शहर लौट गए हैं । कोरोना संबंधी सभी यात्रा और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया । मुंबई और अहमदाबाद के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अहमदाबाद के रास्ते चार्टर्ड उड़ान से जायेंगे । विमान के चालक दल ने दिल्ली में टीम होटल में सात दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य विशेष विमान से मालदीव जायेंगे । मुंबई इंडियंस ने मालदीव में उनके 14 दिन के पृथकवास का इंतजाम किया है ।’’

मुंबई टीम में दो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन और नाथन कूल्टर नाइल हैं ।

न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी चार्टर्ड उड़ानों से आकलैंड, जोहानिसबर्ग और त्रिनिदाद जायेंगे ।

भाषा

मोना

मोना